इलेक्ट्रिक नकली सामान का हुआ भंडाफोड़.. अनवर हुसैन चंदवक जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप नकली इलेक्ट्रिक सामान का असल...
इलेक्ट्रिक नकली सामान का हुआ भंडाफोड़..
चंदवक जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप नकली इलेक्ट्रिक सामान का असली हालर्माक लगाकर बेचा जा रहा था सामान का शीतल कुमार झा पुत्र सुधीर कुमार झा जो निवासी चंडीगढ़ के रहने वाला हैं जो कम्पनी उषा,ऐकंर, सिक्योरिटी नेटवर्क पद पर तैनात हैं
जिसको नकली सामान का किसी तरह सुचना लगी हमारे सामान का नकली होलर्माग लगा बेचा रहा है तो उसको तत्पता दिखाते हुए मौके पर जा कर उसका भंडाफोड़ करते हुए चंदवक थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक बाजार की समीप अहिरौली गांव गोदाम में सामान बनाकर बेचा जा रहा था। की जब कंपनी के कर्मचारी को इस बात का पता चला तो कंपनी का होलोर्माग लगा बेचा जा रहा हैं तो शीतल कुमार झा द्वारा उपस्थित का नाम पूछा गया तो मालिक का नाम चंद्रिका दुबे पिता शंकर दुबे थाना चंदवक बताया जिसकी गोदाम में एंकर कंपनी का लोगों लगाकर कंपनी का नकली माल बेचा जा रहा था जिसमे लगभग उषा कंपनी के 3 दर्जन ,स्लींग फैन टेस्टिंग कंपनी का आयरन लगभग66 पीस बरामद हुआ सभी नकली सामानो को कम्पनी के कर्मचारी द्वारा सील कर चंदवक थाना को सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया।
COMMENTS