सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद तहसील अध्यक्ष बृज लाल चौरसिया का माफीनामा थाने में हाथ जोड़कर मांगी माफी, वीडियो हुआ वायरल जौनपुर ...
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद तहसील अध्यक्ष बृज लाल चौरसिया का माफीनामा
थाने में हाथ जोड़कर मांगी माफी, वीडियो हुआ वायरल
जौनपुर (रामपुर)। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के एक संगठन के तहसील अध्यक्ष व एक न्यूज पोर्टल के संपादक तथा पेशे से अधिवक्ता बृज लाल चौरसिया इन दिनों गंभीर विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्राह्मण समाज की एक महिला के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बृज लाल चौरसिया को रामपुर थाने में बुलाया गया, जहां थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ तथा ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों की मौजूदगी में उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। उनका यह माफीनामा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग तीन दिन पुराना है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह चौरसिया समुदाय विशेष की भावनाएं आहत करने के आरोपों के चलते दबाव में आकर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करते नजर आ रहे हैं।
इस प्रकरण को लेकर स्थानीय पत्रकारिता और सामाजिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता का उदाहरण बताया है, वहीं कुछ संगठनों ने ऐसी घटनाओं के प्रति सख्त रुख अपनाने की मांग की है
COMMENTS