छींटे को लेकर विवाद बना खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या — तीन आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार तामीर हसन शीबू जौनपुर (खुटहन)। मामू...
छींटे को लेकर विवाद बना खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या — तीन आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर (खुटहन)। मामूली विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया जब मोटरसाइकिल से छींटा पड़ने पर तीन लोगों ने एक युवक पर टंगाड़ी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गहरे वार से घायल युवक संतोष यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना थाना खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव की है। मृतक के भाई प्रदीप यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि संतोष यादव का रास्ते में गांव के ही शैलेश, चन्द्रभान और सुरेन्द्र से मोटरसाइकिल से छींटा पड़ने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने संतोष पर टंगाड़ी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक खुटहन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के भीतर चन्द्रभान को और दो घंटे के अंदर शैलेश व सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन
2. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान
3. शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश
(सभी निवासी गौसपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन
व0उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव
का0 संजय जायसवाल
का0 संजय चौहान
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुटहन में मुकदमा अपराध संख्या 195/2025, धारा 103/352/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS