गलत बोगी पोजीशन से मचा हड़कंप, जौनपुर सिटी स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस में भगदड़ जैसे हालात तामीर हसन शीबू जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उस...
गलत बोगी पोजीशन से मचा हड़कंप, जौनपुर सिटी स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस में भगदड़ जैसे हालात
तामीर हसन शीबू
जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफ
रातफरी मच गई जब आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14008) के बोगियों की स्थिति वास्तविकता से भिन्न पाई गई। रेलवे द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर स्लीपर कोचों को पीछे और वातानुकूलित (AC) कोचों को आगे दिखाया गया था, जबकि ट्रेन के आगमन पर स्थिति ठीक उलट थी—स्लीपर कोच सबसे आगे और एसी कोच सबसे पीछे थे।
इस भ्रम के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग, महिलाएं व बीमार यात्री प्लेटफार्म पर इधर-उधर दौड़ते नजर आए। कई यात्रियों की ट्रेन छूटने की स्थिति बन गई, हालांकि वे किसी तरह से अलग-अलग कोचों में चढ़कर अपनी यात्रा पर निकल सके।
जिम्मेदार अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि स्टेशन का डिस्प्ले सिस्टम पिछले कई महीनों से खराब है, और इसके संचालन पर निर्देशात्मक रोक है। बावजूद इसके, गलत जानकारी देकर यात्रियों को संकट में डाला जा रहा है।
प्रशासनिक लापरवाही के चलते जौनपुर सिटी स्टेशन पर आए दिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि या तो डिस्प्ले सिस्टम को तत्काल दुरुस्त कराया जाए या फिर गलत सूचना देना पूरी तरह बंद किया जाए, जिससे ऐसी अफरातफरी दोबारा न हो।
COMMENTS