सावधान मोबाइल हैक कर परिजनों को भेजे गए आपत्तिजनक लिंक, बैंक खाते से कट रहे रुपये तामीर हसन शीबू जौनपुर , मड़ियाहूँ।स्थानीय निवासी पत्रकार ...
सावधान मोबाइल हैक कर परिजनों को भेजे गए आपत्तिजनक लिंक, बैंक खाते से कट रहे रुपये
तामीर हसन शीबू
जौनपुर, मड़ियाहूँ।स्थानीय निवासी पत्रकार राहुल कुमार, पुत्र श्री राधेश्याम मोदनवाल, निवासी मोहल्ला गंज यादव बस्ती थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने मोबाइल नंबर 7398975064 व 7380975064 के हैक होने की शिकायत की है।
राहुल के अनुसार, दिनांक 20 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे उनके दोनों मोबाइल नंबरों को किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने हैक कर लिया। हैकर द्वारा उनके व्हाट्सएप अकाउंट से परिजनों और परिचितों को आपत्तिजनक लिंक और अश्लील ऐप्स के मैसेज भेजे जा रहे हैं।
राहुल ने बताया कि जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करता है, उसका बैंक खाता हैक हो जाता है और रुपये की कटौती शुरू हो जाती है। खुद राहुल कुमार के खाते से भी लगातार रुपये कट रहे हैं, जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से जल्द से जल्द साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर मोबाइल नंबर को सुरक्षित कराने की मांग की है।
राहुल ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस साइबर अपराध की तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे आम जनता को भविष्य में ऐसे फ्रॉड से बचाया जा सके।
COMMENTS