*फर्जी मुकदमे से नहीं दबेगी कलम* * पत्रकार तामीर हसन पर मुकदमा दर्ज होने से भड़का पत्रकार परिषद* जौनपुर : पत्रकार तामीर हसन शीबू के खिलाफ ...
*फर्जी मुकदमे से नहीं दबेगी कलम*
*
पत्रकार तामीर हसन पर मुकदमा दर्ज होने से भड़का पत्रकार परिषद*
जौनपुर: पत्रकार तामीर हसन शीबू के खिलाफ डॉ. नाज़िया द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पत्रकार तामीर हसन शीबू ने कहा कि यह मुकदमा उनके लिए रुकावट नहीं बल्कि सच और जनहित के लिए लड़ने का संकल्प है। उन्होंने कहा, "यह मुकदमा मेरे लिए चुनौती है और मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं और सच की आवाज़ को दबने नहीं दूंगा।"
पत्रकार तामीर हसन शीबू ने आगे कहा कि पत्रकारिता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सच की आवाज़ बुलंद रहेगी और हम अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा उनकी ईमानदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मामले में पत्रकार समुदाय ने भी एकजुटता दिखाई है और न्यायपालिका से निष्पक्ष जांच की मांग की है। देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और सच की आवाज़ को दबाने की कोशिश करने वालों को क्या जवाब मिलता है।
COMMENTS