कांवरियों पर की गई पुष्प वर्षा, दिखा आपसी सौहार्द। आपसी प्रेम व सद्भाव की एकता देख प्रसन्न दिखे कांवरिया। जौनपुर जफराबाद कस्बे में कांवर ...
कांवरियों पर की गई पुष्प वर्षा, दिखा आपसी सौहार्द।
आपसी प्रेम व सद्भाव की एकता देख प्रसन्न दिखे कांवरिया।
जौनपुर जफराबाद कस्बे में कांवर लेकर जा रहे कांवरियों के ऊपर नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
बता दें कि जफराबाद कस्बे से हर हर महादेव कांवरिया संघ के नेतृत्व में शनिवार को कांवरियों का जत्था काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करने के लिए कांवर लेकर जा रहा था मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें रवाना किया गया। डॉ सरफराज खान द्वारा कांवरियों पर पुष्प वर्षा करने के दौरान आपसी एकता और प्रेम देख कांवरिया संघ भी प्रसन्न दिखे। कांवरियों के पुष्प वर्षा करने के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ सभासद रविकांत मोदनवाल, जोगेंद्र निषाद, ओवैश खान, अजहर जमाल, शाहनवाज, विवेक जायसवाल, वेद प्रकाश, शिवम, सौरभ आदि मौजूद रहे।
COMMENTS