हवा में उड़ा दी पत्रकारिता! चार पर कार्रवाई, अफवाह उड़ा दिया 'पूरा थाना निलंबित' तामीर हसन शीबू जौनपुर। जनहित याचिका मामले में हुए...
हवा में उड़ा दी पत्रकारिता! चार पर कार्रवाई, अफवाह उड़ा दिया 'पूरा थाना निलंबित'
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जनहित याचिका मामले में हुए
प्रशासनिक एक्शन को लेकर कुछ पत्रकारों द्वारा फैलाई गई झूठी सूचना ने न केवल भ्रम पैदा किया, बल्कि पत्रकारिता की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
बड़ागांव निवासी गौरी शंकर सरोज द्वारा दायर जनहित याचिका को लेकर लेखपाल और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में जब उच्च न्यायालय के निर्देश पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जांच की, तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हुई।
थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, सिपाही पंकज मौर्य और नितेश कुमार गौड़ के साथ हल्का लेखपाल को निलंबित किया गया, जबकि पूरे थाने के निलंबन की बात पूरी तरह निराधार है।
इसके बावजूद कुछ मीडिया माध्यमों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह भ्रामक खबर फैलाई गई कि "पूरा थाना निलंबित कर दिया गया"।
यह अफवाह न सिर्फ तथ्यहीन है, बल्कि जिम्मेदार पत्रकारिता के सिद्धांतों का भी खुला उल्लंघन है।
सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन इस भ्रामक खबरों की पड़ताल कर रहा है और अफवाह फैलाने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
प्रशासन का कहना है कि पत्रकारिता को जिम्मेदार बनाना समय की मांग है, न कि सनसनी फैलाना।
COMMENTS