भंडारी स्टेशन पर 5 नए कर्मचारी तैनात, दोनों आरक्षण काउंटर शुरू स्टाफ की कमी दूर होने से यात्री हो रहे लाभान्वित, टिकट व्यवस्था हुई सुचारु त...
भंडारी स्टेशन पर 5 नए कर्मचारी तैनात, दोनों आरक्षण काउंटर शुरू
स्टाफ की कमी दूर होने से यात्री हो रहे लाभान्वित, टिकट व्यवस्था हुई सुचारु
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।भंडारी रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी की समस्या आखिरकार दूर हो गई है। स्टेशन को 5 नए रिजर्वेशन स्टाफ उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे बंद पड़े दोनों आरक्षण काउंटर फिर से चालू हो गए हैं।
नए कर्मचारियों की तैनाती से यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने में अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और लंबी कतारों से राहत मिली है।
स्टेशन अधीक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया कि जौनपुर जंक्शन मंडल में सबसे अधिक रिजर्वेशन स्टाफ भंडारी स्टेशन को ही मिले हैं। अब स्टेशन पर टिकट वितरण की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हो गई है और यात्रियों को समय से टिकट मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि स्टाफ की कमी के कारण स्टेशन को प्रतिदिन लगभग 40 लाख रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा था। नई तैनाती से यह नुकसान भी रुक गया है और सुविधाएं भी बेहतर हो गई हैं।
COMMENTS