आवरण बदलने की कोशिश या छवि सुधारने की मुहिम? 12 वर्षों की कथित उपलब्धियों के बीच उठे कई सवाल नवीन कार्यालय उद्घाटन की आड़ में पुराने विवादो...
आवरण बदलने की कोशिश या छवि सुधारने की मुहिम? 12 वर्षों की कथित उपलब्धियों के बीच उठे कई सवाल
नवीन कार्यालय उद्घाटन की आड़ में पुराने विवादों से ध्यान हटाने का प्रयास!
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर के एक चर्चित डिजिटल पोर्टल द्वारा अपने कथित "12 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" के बहाने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी परिसर में होने वाले इस आयोजन को लेकर जहां एक ओर तैयारीया हो रही है वहीं दूसरी ओर शहर के कई बुद्धिजीवी इसे "छवि सुधारने की मुहिम" मान रहे हैं।
जानकारों का मानना है कि इस मंच से जुड़ी टीम वर्षों से सीमित दायरे में सिमटी रही है और विशेष बात यह है कि इस पोर्टल में कार्यरत सभी प्रमुख पदों पर एक ही बिरादरी के लोगों की उपस्थिति ने इसकी समावेशिता और निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया जैसे विविधता-आधारित क्षेत्र में इस प्रकार की एकरूपता ने कई लोगों को आश्चर्य में डाला है।
सूत्र बताते हैं कि बीते वर्षों में इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े कुछ चेहरों पर पत्रकारिता की मर्यादा के उल्लंघन, निजी हितों को प्राथमिकता देने और राजनीतिक संपर्कों के ज़रिए लाभ उठाने जैसे आरोप भी लगे हैं। अब जब कि संस्थान द्वारा एक नए कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बदलाव महज "डैमेज कंट्रोल" का हिस्सा भर है।
स्थानीय पत्रकारिता जगत के कुछ वरिष्ठ लोगों का कहना है कि सूचना के इस क्षेत्र में निष्पक्षता और सर्वसमावेशी दृष्टिकोण की आवश्यकता है, न कि सीमित वर्गीय प्रतिनिधित्व और पूर्व निर्धारित एजेंडे की।
फिलहाल यह देखना बाकी है कि उद्घाटन के बाद यह संस्थान पत्रकारिता की पारदर्शिता और विविधता की कसौटी पर कितना खरा उतर पाता है या फिर यह आयोजन भी केवल मंच सजाने की एक रस्म बनकर रह जाएगा।
COMMENTS