: इस्लाम चौक, पर 11 अगस्त को होगा मजलिस-ए-बरसी का आयोजन सैयद शमशीर हसन ज़ैदी, मरहूमा आमिना बेगम और सैयद वेकार हसन ज़ैदी की बरसी पर मजलिस बर...
:इस्लाम चौक, पर 11 अगस्त को होगा मजलिस-ए-बरसी का आयोजन
सैयद शमशीर हसन ज़ैदी, मरहूमा आमिना बेगम और सैयद वेकार हसन ज़ैदी की बरसी पर मजलिस बराए ईसाले सवाब
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। आगामी 11 अगस्त 2025, दिन सोमवार, को इस्लाम चौक स्थित अज़ाख़ाना शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम में एक ख़ास मजलिस-ए-बरसी का आयोजन किया जाएगा।
यह मजलिस बराए ईसाले सवाब होगी:
- सैयद शमशीर हसन ज़ैदी इब्ने सैयद तौकीर हसन ज़ैदी मरहूम
- मरहूमा आमिना बेगम इब्ने अन्सार हुसैन मरहूम
- सैयद वेकार हसन ज़ैदी इब्ने सैयद शमशीर हसन ज़ैदी मरहूम
मजलिस का आग़ाज़ सुबह 9:30 बजे से होगा।
प्रमुख कार्यक्रम:
- सोज़ख़्वानी: जनाब शेख़ रबी हसन व उनके रुफ़क़ा
- पेशख़्वानी: जनाब तनवीर जौनपुरी एवं जनाब एहतेशाम जौनपुरी
- ख़िताब: आली जनाब मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब (किल्ला, कश्मीर)
- नौहाख़्वानी: अंजुमन असगरिया, पुरानी बाज़ार, जौनपुर
आयोजकों ने तमाम मोमिनीन व अकीदतमंदों से समय पर पहुँचकर मजलिस में शिरकत करने की दरख़्वास्त की है,
COMMENTS