*108 पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक का हुआ सम्पन्न* जौनपुर (बक्शा) स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरेजपुर शम्भूगंज में प्राचीन स्वयंभू शक्तिप...
*108 पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक का हुआ सम्पन्न*
जौनपुर(बक्शा) स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरेजपुर शम्भूगंज में प्राचीन स्वयंभू शक्तिपीठ सारनाथ महादेव मंदिर में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रविवार को 108 पार्थिव शिवलिंग पूजन सामूहिक महारूद्राभिषेक और भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में शिवभक्त महारूद्राभिषेक में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो.आर एन त्रिपाठी पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य, मुख्य यजमान डॉ सत्य प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य टी.डी. इन्टर कालेज जौनपुर रहे।श्रावण मास के पावन पर्व पर शक्तिपीठ सारनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में आयोजित 108 पार्थिव शिवलिंग पूजन सामूहिक महारूद्राभिषेक भव्य श्रृंगार मुख्य आचार्य अमित जी महाराज ज्योतिषाचार्य श्रीं अयोध्या धाम,पंकज शुक्ला आचार्य द्वारा सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम आयोजक संरक्षिका मंदिर पुजारिन माला शुक्ला द्वारा किया गया।कार्यक्रम संयोजक आशुतोष उपाध्याय, पंकज विश्वकर्मा पत्रकार निलेश पांडेय रहे।रूद्राभिषेक समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
COMMENTS