सावन में बाबा बर्फानी का दिव्य श्रृंगार, 10 हजार किलो बर्फ से बनी शिव प्रतिमा के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब मड़ियाहूं के मनकामेश्वर मंदिर में भ...
सावन में बाबा बर्फानी का दिव्य श्रृंगार, 10 हजार किलो बर्फ से बनी शिव प्रतिमा के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
मड़ियाहूं के मनकामेश्वर मंदिर में भजन-आरती और प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन
जौनपुर मड़ियाहूं, श्रावण मास के पावन अवसर पर मड़ियाहूं नगर पंचायत स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव प्राचीन शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत बाबा बर्फानी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में 10,000 किलो बर्फ से तैयार बाबा बर्फानी की अद्भुत प्रतिमा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ, जिसके बाद शाम 6:30 बजे से 9:00 बजे तक संध्या आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से बाबा का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने सहभागिता की।
इस आयोजन को सफल बनाने में मिश्राना मोहल्ला के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। प्रमुख आयोजकों में मनीष मिश्रा, नितेश सेठ, अखिल प्रताप सिंह, श्याम दत्त दुबे, अमित केशरी, अजय खरवार, विक्की जायसवाल, कांवरिया संघ अध्यक्ष रवि मौर्य, अरविंद चौरसिया, पत्रकार रवि कुमार केशरी, पत्रकार राहुल गुप्ता, बृजेश दुबे उर्फ बीकेडी, मुकेश मोदनवाल, विनोद जायसवाल, टेंपो सेठ, माता प्रसाद मोदनवाल, दिलीप साहू उर्फ गुड्डू सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और सेवा भाव का अद्वितीय उदाहरण बना, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई।
COMMENTS