डॉ. अंबर खान ने रचा इतिहास, MRCOG परीक्षा पास कर जौनपुर का नाम किया रोशन जौनपुर। जिले की प्रतिभाशाली महिला चिकित्सक डॉ. अंबर खान ने एक बार फ...
डॉ. अंबर खान ने रचा इतिहास, MRCOG परीक्षा पास कर जौनपुर का नाम किया रोशन
जौनपुर। जिले की प्रतिभाशाली महिला चिकित्सक डॉ. अंबर खान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। डॉ. अंबर खान ने प्रतिष्ठित एमआरसीओजी (MRCOG) परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले में इतिहास रच दिया है। वह जौनपुर की पहली महिला चिकित्सक बनी हैं जिन्होंने यह कठिन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास की है।
एमआरसीओजी (MRCOG) का पूर्ण रूप "मेंबर ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गाइनेकोलॉजिस्ट्स" है। यह परीक्षा लंदन स्थित रॉयल कॉलेज द्वारा आयोजित की जाती है और इसका वैश्विक स्तर पर अत्यधिक महत्व है। परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया जाता है, जिनमें सफलता प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं होता।
डॉ. अंबर खान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष की लहर है, बल्कि पूरा चिकित्सक समुदाय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जौनपुर आईएमए एसोसिएशन समेत कई चिकित्सा संगठनों ने उनकी सफलता का स्वागत करते हुए इसे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है।
डॉ. अंबर की सफलता ने मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत महिला चिकित्सकों के लिए प्रेरणा का नया द्वार खोल दिया है। उनकी यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
COMMENTS