नौपेडवा बाजार में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े स्प्लेंडर बाइक पार – घटना CCTV में कैद तामीर हसन शीबू जौनपुर बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा में ...
नौपेडवा बाजार में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े स्प्लेंडर बाइक पार – घटना CCTV में कैद
तामीर हसन शीबू
जौनपुर बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब चोरी की घटनाएं दिनदहाड़े खुलेआम होने लगी हैं। ताज़ा मामला नौपेडवा बाजार का है, जहां 27 जून 2025 की दोपहर लगभग 12 बजे एक स्प्लेंडर बाइक को चोर सरेआम लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात बाजार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर सहज जन सेवा केंद्र में कुछ जरूरी कार्य निपटाने गया था। जब वह थोड़ी देर बाद बाहर निकला, तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। आनन-फानन में आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच की गई, जिसमें चोर की करतूत साफ तौर पर कैद मिली।
फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी बिना किसी डर या हड़बड़ाहट के बेहद आराम से बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोर की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।
COMMENTS