विश्व रक्तदाता दिवस पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने चलाया जागरूकता अभियान, युवाओं ने किया रक्तदान थीम रही — "गिव ब्लड, गिव ...
विश्व रक्तदाता दिवस पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने चलाया जागरूकता अभियान, युवाओं ने किया रक्तदान
थीम रही — "गिव ब्लड, गिव होप: टुगेदर वी सेव लाइफ"
जौनपुर।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो स्थानों — संस्था मुख्यालय एवं जिला चिकित्सालय — पर संपन्न हुआ।
इस वर्ष की थीम "Give Blood, Give Hope: Together We Save Life" पर प्रकाश डालते हुए संस्था ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह समाज में मानवीय सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।
वहीं जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 20 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें लड़कियों की भागीदारी सराहनीय रही। मुख्य रक्तदाताओं में सोनम सिंह, अनामिका सिंह, अंजलि पाल, हेमंत कुमार, हरचरण सिंह, चरण, सद्दाम हुसैन आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक के अधिकारी, चिकित्सक, तकनीशियन एवं संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था की प्रमुख डॉ. अंजु सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्हें पूर्व दिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह में सीएमएस और ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करना और समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।
COMMENTS