थाना जफराबाद की पुलिस पर पुस्तैनी जमीन कब्जाने में सहयोग का आरोप, महिलाओं को थाने में बैठाया – पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र ताम...
थाना जफराबाद की पुलिस पर पुस्तैनी जमीन कब्जाने में सहयोग का आरोप, महिलाओं को थाने में बैठाया – पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
जौनपुर, थाना जफराबाद क्षेत्र के कचगाँव (टेडवा) की निवासी ज्ञान्ती देवी, पूजा देवी और चाँदनी शर्मा सहित कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक शिकायती पत्र भेजकर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थिनीगण का कहना है कि उनकी पुस्तैनी आबादी पर जबरन कब्जा कराने में थाना अध्यक्ष जफराबाद व सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने विपक्षियों से मिलकर भूमिका निभाई।
पीड़ित महिलाओं के अनुसार, उनकी पुस्तैनी भूमि का मामला न्यायालय सिविल जज (जू.डि.) जौनपुर में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 03 जुलाई 2025 को निर्धारित है। इसके बावजूद दिनांक 26 जून को दोपहर करीब 12 बजे थाना अध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए परिवार की महिलाओं व पुरुषों को जबरन थाने उठा ले गए। इसी दौरान विपक्षीगण फकरू, रियाज, मंगल खाँ, मंगल मौर्या सहित अन्य अज्ञात लोग पुलिस की मौजूदगी में मिस्त्रियों की मदद से उनकी पुस्तैनी जमीन पर पांच फीट ऊँची दीवार खड़ी करवा दी।
पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि नीम के जिस पेड़ की पूजा माता के रूप में की जाती थी, उसे भी कब्जे में ले लिया गया। साथ ही घर में मौजूद छोटे बच्चों को डराया-धमकाया गया और कहा गया कि अगर किसी ने आवाज उठाई तो जेल भेज दिया जाएगा। जब महिलाएं जमानत कराके घर लौटीं तो देखा कि घर का सामान तोड़ दिया गया है और दीवार खड़ी कर दी गई है।
पीड़ित परिवार ने दावा किया कि विपक्षी रातभर लाठी-डंडा लेकर गालियाँ दे रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर किसी ने शिकायत की तो जान से मार देंगे, क्योंकि पुलिस उनके साथ है।
पीड़ित महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जाएं, दोषी पुलिसकर्मियों और विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, अवैध निर्माण को हटवाया जाए और उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
COMMENTS