बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर अनवर हुसैन जौनपुर , मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के दा...
बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
अनवर हुसैन
जौनपुर, मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के दादरा बाईपास के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल दंपती और उनकी मासूम बेटी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बडेरी नदियांव निवासी किशन (30 वर्ष) अपनी पत्नी अंजू (28 वर्ष) और तीन वर्षीय बेटी दिया के साथ मड़ियाहूं से दवा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी बेलवा बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो (UP 62 CS 0335) ने दादरा बाईपास के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।
हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर मड़ियाहूं पुलिस भी मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन व उसके चालक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
COMMENTS