डॉ. अवनीत सोनकर का आयुष चिकित्सक पद पर चयन, जिले का नाम किया रोशन परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष की लहर अनवर हुसैन जौनपुर । जिले के प्रतिभाश...
डॉ. अवनीत सोनकर का आयुष चिकित्सक पद पर चयन, जिले का नाम किया रोशन परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष की लहर
अनवर हुसैन
जौनपुर। जिले के प्रतिभाशाली बेटे डॉ. अवनीत सोनकर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है। हाल ही में उनका चयन आयुष चिकित्सक पद पर हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही परिवारजनों, शुभचिंतकों और समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
डॉ. अवनीत की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सबसे पहले उन्हें बधाई दी डॉ. चित्रलेखा सिंह ने, इसके बाद बिजली विभाग के निखिलेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बागी सिंह, डॉ. सलील श्रीवास्तव, डॉ. गुलनाज खान, डॉ. निधि श्रीवास्तव, डॉ. विकास सिंह और रोशी सोनकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
शुभचिंतकों ने कहा कि डॉ. अवनीत की यह उपलब्धि क्षेत्र के बेटो के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं परिजनों ने इसे उनकी कड़ी मेहनत, निष्ठा और सेवा भावना का परिणाम बताया।
समाज में उनके चयन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि डॉ. अवनीत सोनकर अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन कर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में अहम भूमिका निभाएंगी।
COMMENTS