मोहर्रम शुरू होते ही सक्रिय हुआ चंदा माफिया, शब्बेदारी के नाम पर देशभर में वसूली अभियान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद से लेकर यूपी तक फै...
मोहर्रम शुरू होते ही सक्रिय हुआ चंदा माफिया, शब्बेदारी के नाम पर देशभर में वसूली अभियान
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद से लेकर यूपी तक फैलाया जाल, धर्म की आड़ में जेब भरने का धंधा तेज
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। मोहर्रम का महीना शुरू होते ही एक बार फिर शब्बेदारी के नाम पर चंदा वसूली का खेल तेज हो गया है। जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों से जुड़े तथाकथित कमेटी के सदस्य अब चंदा जुटाने के लिए मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की ओर कूच कर चुके हैं या तैयारी में लगे हैं।
सूत्रों की मानें तो लोगों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए एक आकर्षक व भ्रामक इश्तेहार भी जारी कर दिया गया है, जिससे लोग बिना सवाल-जवाब के धन देने को मजबूर हो जाएं। इश्तेहारों में बड़े-बड़े वादे और धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर चंदे को धार्मिक दायित्व की तरह प्रस्तुत किया गया है।
सबसे गंभीर बात यह है कि जमा किए गए धन का बड़ा हिस्सा व्यक्तिगत खर्चों में उड़ा दिया जाता है। कुछ लोगों पर आरोप है कि शब्बेदारी के नाम पर इकट्ठा हुई राशि का उपयोग निजी यात्रा, खरीदारी, और अन्य ऐशो-आराम में किया जाता है, जबकि मंच, साज-सज्जा और मजलिसों के नाम पर की गई घोषणाएं अधूरी रह जाती हैं।
स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की "चंदा कमेटियों" की जांच कराई जाए और वसूली की पारदर्शिता सुनिश्चित हो, ताकि मोहर्रम जैसे पवित्र अवसर को कलंकित होने से बचाया जा सके।
COMMENTS