* विपक्षी से पैसे लेकर कब्जा कराने का आरोप गोली मारने की दरोगा ने दी धमकी वीडियो वायरल * कोर्ट में विचाराधीन जमीन विवाद में दरोगा पर गंभीर ...
*विपक्षी से पैसे लेकर कब्जा कराने का आरोप गोली मारने की दरोगा ने दी धमकी वीडियो वायरल*
कोर्ट में विचाराधीन जमीन विवाद में दरोगा पर गंभीर आरोप
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में कई वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच, पीड़ित पक्ष ने सिद्दीकपुर के एक चर्चित दरोगा पर विपक्षी से पैसा लेकर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके दरोगा की कथित मिली भगत सामने आई है
मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा पीड़ित विशाल और उसके परिजनों को थाने में गोली मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो विवाद को और भी गंभीर बना रहा है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने कब्जे का विरोध किया, तो दरोगा ने खुलेआम धमकी दी और विपक्षी पक्ष को संरक्षण देते हुए पीड़ित को डराने का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन से पीड़ित पक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और संबंधित दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
COMMENTS