कांग्रेस में भीतरघात! जिला सचिव व महासचिव ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर उठे सवाल " 90 लोगों की जबरन बनाई गई कमेटी" – असंतुष्ट का...
कांग्रेस में भीतरघात! जिला सचिव व महासचिव ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर उठे सवाल
"90 लोगों की जबरन बनाई गई कमेटी" – असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का आरोप
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह द्वारा घोषित 90 सदस्यीय नई जिला कमेटी को लेकर गहरा असंतोष उभरकर सामने आया है। कमेटी की घोषणा के चंद घंटे बाद ही दो पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर संगठन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिला सचिव अभिमन्यु तिवारी ने अपने इस्तीफे में साफ कहा है कि वह पद छोड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे। वहीं, जिला महासचिव अजय कुमार सोनकर ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वह व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहेंगे।
सूत्रों की मानें तो कई अन्य पदाधिकारी भी नई कमेटी के गठन से नाखुश हैं। उनका कहना है कि यह सूची बिना किसी राय-मशविरा के जबरदस्ती बनाई गई है, जिसमें अनुभव और मेहनत से अधिक व्यक्तिगत नजदीकियों और गुटबाजी को तरजीह दी गई।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर संगठन के अंदर फैले असंतोष को समय रहते नहीं सुलझाया गया, तो पार्टी को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वहीं पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
COMMENTS