भारी बैंक बकाया: भाजपा नेता के इंजीनियरिंग कॉलेज में वसूली के लिए पहुंचे बैंक अधिकारी, कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप तामीर हसन शीबू जौनपुर ...
भारी बैंक बकाया: भाजपा नेता के इंजीनियरिंग कॉलेज में वसूली के लिए पहुंचे बैंक अधिकारी, कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। एक करोड़ रुपये से अधिक के ऋण बकाया को लेकर बैंक अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को शहर स्थित एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में वसूली के लिए पहुंची। कॉलेज भाजपा नेता अजय पाल से जुड़ा बताया जा रहा है। बैंक अधिकारियों की अचानक मौजूदगी से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि उक्त कॉलेज भाजपा नेता अजय पाल के स्वामित्व में है, जिनकी पत्नी वर्ष 2021 में धर्मापुर क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रही हैं। लंबे समय से ऋण अदायगी नहीं होने पर बैंक ने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार बैंक द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद राशि नहीं चुकाई गई, जिससे अब रिकवरी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बैंक अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
COMMENTS