पोटरिया पुल के पास संदिग्ध हालात में तीन युवक घायल, एक की मौत – हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस रिपोर्ट अनवर हुसैन जौनपुर।सराय ख्वाजा ...
पोटरिया पुल के पास संदिग्ध हालात में तीन युवक घायल, एक की मौत – हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट अनवर हुसैन
जौनपुर।सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र मे 20 जून 2025 की रात लगभग एक बजे पोटरिया पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खेत में तीन युवक अचेत अवस्था में मिले। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जपटापुर से बन्दनपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह रहस्यमयी घटना सामने आई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजू वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य युवक — साहिल कश्यप पुत्र राजेश कश्यप निवासी बन्दनपुर थाना खुटहन और प्रिंस वर्मा पुत्र मिठाई लाल निवासी बन्दनपुर — को गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर, बनारस रेफर कर दिया गया है।
घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों युवकों के मुंह और सिर पर गंभीर चोटें पाई गई हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई विशेष चोट नहीं है। इससे यह मामला केवल सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि संभावित हमले या साजिश की ओर इशारा करता है। दोनों घायल युवक अभी तक बेहोश हैं, जिससे घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला सड़क दुर्घटना है या सुनियोजित हमला, यह जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से तफ्तीश कर रही है।
राजू वर्मा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की है।
COMMENTS