मुख्य मार्ग पर लगे जर्जर खंभे और लटकते तार दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण हर रोज इस मार्ग से गुजरते है सैकड़ो वाहन व राहगीर जौनपुर जफराबाद।नगर...
मुख्य मार्ग पर लगे जर्जर खंभे और लटकते तार दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण
हर रोज इस मार्ग से गुजरते है सैकड़ो वाहन व राहगीर
जौनपुर जफराबाद।नगर पंचायत कस्बे के मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के जर्जर खंभे और लटकते हुए तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। इससे किसी भी दिन दुर्घटना होने का डर स्थानीय लोगों में बना रहता है।
बता दें कि जफराबाद- देवकली मार्ग के मध्य नगर पंचायत जफराबाद कस्बे में मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के खंभे और तार जर्जर हो चुके हैं। उक्त जर्जर और लटकते हुए बिजली के तार से दुर्घटना का डर बना रहता है। कई बार बाइक सवार इन खंभे से टकराकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि इस जर्जर खंभे और लटकते तार से दुर्घटना होने का डर बना रहता है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को इस समस्या का जल्द से जल्द निदान करना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न घट सके।
नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहिला, रविकांत मोदनवाल, उमर फारूक, जोगेंद्र निषाद, अर्जुन निषाद आदि ने बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या का निदान करने की मांग की है। जिससे किसी प्रकाए की कोई दुर्घटना न घट सके।
बिजली विभाग के क्षेत्रीय एसडीओ विजय यादव ने बताया कि इस समस्या को अपने स्तर से दिखवाते है। जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
COMMENTS