शहर में बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान, 52 कनेक्शन काटे गए, 7.10 लाख की वसूली तामीर हसन शीबू जौनपुर। 11 जून 2025 को बिजली विभाग ने पूर...
शहर में बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान, 52 कनेक्शन काटे गए, 7.10 लाख की वसूली
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। 11 जून 2025 को बिजली विभाग ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों—भुवालापट्टी, कचगांव, बाबाजी की कुटिया, आसियाना कॉलोनी, कटघरा आदि में बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। अभियान के दौरान कुल 372 आवासों की जांच की गई, जिसमें 52 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इस कार्रवाई से विभाग को लगभग 7.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई।
अभियान में अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एसडीओ द्वितीय, जेई मनोज कुमार गुप्ता, नीरज सोनी, विजिलेंस टीम समेत अन्य कर्मचारियों की दो टीमें शामिल रहीं। स्वयं अधिशासी अभियंता भी चेकिंग में उपस्थित रहे।
कार्रवाई के दौरान 36 उपभोक्ताओं की कुल 76 किलोवाट भारवृद्धि की गई, 32 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों का संशोधन किया गया तथा 2 उपभोक्ताओं की विद्युत विधा बदली गई।
ई. सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि आने वाले दिनों में मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव अभियान प्रतिदिन चलाए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे विच्छेदन तिथि से पूर्व अपना बकाया बिल जमा कर दें और बिजली चोरी से बचें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन के साथ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग अब गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है और उपभोक्ताओं को समय पर व सही बिल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
COMMENTS