22 जून को आयोजित होगी मजलिस-ए-बरसी,पत्रकार तामीर हसन शीबू के पिता व भाई की याद में होगी खिराज-ए-अक़ीदत की मजलिस रिपोर्ट अनवर हुसैन जौनपुर ।श...
22 जून को आयोजित होगी मजलिस-ए-बरसी,पत्रकार तामीर हसन शीबू के पिता व भाई की याद में होगी खिराज-ए-अक़ीदत की मजलिस
रिपोर्ट अनवर हुसैन
जौनपुर।शहर के प्रतिष्ठित इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम, ख़्वाजा दोस्त पोस्ती खाना, जौनपुर में आगामी 22 जून, रविवार की रात 8 बजे एक मजलिस-ए-बरसी का आयोजन किया जाएगा। यह मजलिस पत्रकार तामीर हसन शीबू के पिता मरहूम तासीर हुसैन इब्ने नज़ीर हुसैन और भाई मरहूम आदिल ताज ताजवर इब्ने तासीर हुसैन की बरसी के अवसर पर रखी गई है।
इस मजलिस के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को खिराज-ए-अक़ीदत पेश की जाएगी और उनके लिए दुआएं की जाएंगी। आयोजन का उद्देश्य समाज में श्रद्धा, सच्चाई और इंसानियत के पैग़ाम को आगे बढ़ाना भी है, जो मरहूम की जीवन शैली और सोच का हिस्सा रही है।
मजलिस को ख़िताब करेंगे:
मौलाना सैयद यूनुस हैदर साहब, जो अपने प्रभावशाली और रोशनअंदाज़ तक़रीर के लिए देशभर में विख्यात हैं।
सोज़खानी:
जनाब गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवा
पेशखानी:
जनाब रज़मी जौनपुरी
नौहा खानी:
अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट, जौनपुर द्वारा प्रस्तुत
इस मजलिस में नगर के अनेक धार्मिक, सामाजिक व बौद्धिक वर्गों के लोगों के शिरकत करने की संभावना है। आयोजन के जरिए तामीर हसन शीबू अपने दिवंगत पिता और भाई को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ समाज को एकता, तहज़ीब और इंसानियत का पैग़ाम देना चाहते हैं।
सोगवारान
डॉ. दिलगीर हसन
वरिष्ठ पत्रकार तामीर हसन शीबू
मोहम्मद अली
अब्बास अली
यह मजलिस न केवल एक पारंपरिक धार्मिक आयोजन है, बल्कि एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी है उन लोगों के लिए, जिनकी यादें आज भी अपनों के दिलों में ज़िंदा हैं।
COMMENTS