निविदा में गड़बड़ी की बू! 10 जून की तारीख, लेकिन पेपर में 11 जून को छपी सूचना तामीर हसन शीबू जौनपुर । नगर पंचायत कचगांव में निविदा प्रक्रिय...
निविदा में गड़बड़ी की बू! 10 जून की तारीख, लेकिन पेपर में 11 जून को छपी सूचना
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव में निविदा प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। मामला तब चर्चा में आया जब 10 जून 2025 की निविदा तिथि वाला विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्र में 11 जून 2025 को प्रकाशित हुआ। इस देरी से प्रकाशित सूचना पर ठेकेदारों और नागरिकों में रोष है।
जानकारों का कहना है कि नियमानुसार निविदा की सूचना पूर्व में प्रकाशित होनी चाहिए, ताकि सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को तैयारी और भागीदारी का समुचित अवसर मिल सके। लेकिन इस मामले में निविदा की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद अखबार में विज्ञापन प्रकाशित हुआ, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आशंका जताई कि कहीं यह किसी विशेष ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की साजिश तो नहीं। अब देखना होगा कि नगर पंचायत प्रशासन इस पर क्या जवाब देता है।
COMMENTS