पशु तस्करी में इस्तेमाल पिकअप नहर में पलटी, पांच गायों की मौत तस्कर फरार, पुलिस जांच में जुटी तामीर हसन शीबू जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र...
पशु तस्करी में इस्तेमाल पिकअप नहर में पलटी, पांच गायों की मौत तस्कर फरार, पुलिस जांच में जुटी
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव के पास शुक्रवार सुबह पशु तस्करी के लिए ले जाई जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पिकअप सवार पशु तस्कर वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में लेकर घायल मवेशियों को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया।
पिछली घटना से भी जुड़ रहा मामला
गौरतलब है कि इसी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले भी पशु तस्करों ने दबिश के दौरान पराऊगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतिमा सिंह और उनके तीन सहयोगी पुलिसकर्मियों को पिकअप से रौंद दिया था। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हुए थे और वर्तमान में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं। फिलहाल फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इलाके में पशु तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है।
COMMENTS