कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स को मिला 'प्लैटिनम डीलर' का खिताब, बाकू में हुआ सम्मान तामीर हसन शीबू जौनपुर । मारुति सुजुकी द्वारा अज़रबैजान...
कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स को मिला 'प्लैटिनम डीलर' का खिताब, बाकू में हुआ सम्मान
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। मारुति सुजुकी द्वारा अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित भव्य डीलर कांफ्रेंस में जौनपुर स्थित कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स को ‘प्लैटिनम डीलर’ के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। देशभर से पहुंचे सैकड़ों डीलर्स के बीच कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे न केवल जौनपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन हुआ।
समारोह के दौरान कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन नन्हे लाल वर्मा को मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रियम वर्मा को प्लैटिनम डीलर अवॉर्ड एवं अचीवर क्लब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट सेवा, ग्राहक संतुष्टि और बिक्री के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत चेयरमैन नन्हे लाल वर्मा ने पूर्वांचल के समस्त ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास और सहयोग की बदौलत संभव हो सकी है। हम भविष्य में भी इसी समर्पण और विश्वास के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।”
इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है और व्यापार जगत ने कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स को बधाइयां दी हैं।
COMMENTS