शाहगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: झपट्टेमारी गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, अवैध असलहा और नकदी बरामद तामीर हसन शीबू जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र म...
शाहगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: झपट्टेमारी गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, अवैध असलहा और नकदी बरामद
जौनपुर।शाहगंज क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में गुरुवार रात को शाहगंज कोतवाली पुलिस ने झपट्टेमारी गिरोह से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनू पुत्र महेंद्र नोना (उम्र 25 वर्ष), निवासी शाहपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, मोनू क्षेत्र में हुई कई झपट्टेमारी और आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर और मालीपुर थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत बीती रात करीब 11 बजे उसे शाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल अमरनाथ यादव, अमन यादव, शशि चौहान और प्रभाकर यादव की अहम भूमिका रही।
COMMENTS