खेता सराय में सैय्यद सालार मसूद गाजी मेले पर प्रशासनिक रोक, फिर भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ तामीर हसन शीबू जौनपुर । खेतासराय क्षेत्र के ग...
खेतासराय में सैय्यद सालार मसूद गाजी मेले पर प्रशासनिक रोक, फिर भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गुरुखेत स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी मियां दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले परंपरागत मेले पर इस बार प्रशासन ने रोक लगा दी है। बावजूद इसके, आस्था के आगे प्रशासनिक बंदिशें फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती और निगरानी के बावजूद जायरीनों का सिलसिला लगातार जारी है।
मेले के प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचकर दरगाह से कुछ दूरी पर स्थित खेतों और रास्तों में 'कनूरी' (मनौती का अनुष्ठान) अदा कर रहे हैं। कई लोगों ने मन्नतें मांगीं और सिर झुकाकर अपनी आस्था प्रकट की। खास बात यह रही कि इस बार मेले में हिंदू श्रद्धालुओं की भी भागीदारी दिखी, जो सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देती है।
पुलिस प्रशासन लगातार जायरीनों को समझाकर लौटाने का प्रयास कर रहा है और मौके पर निगरानी बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मेला वर्षों से श्रद्धा और भक्ति का केंद्र रहा है और इसे लेकर लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। प्रशासनिक रोक के पीछे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन जनमानस की आस्था पर इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा।
अगर आप चाहें तो इसे और संक्षिप्त या विस्तृत किया जा सकता है। क्या आप फोटो कैप्शन, हैडलाइन विकल्प या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी कुछ चाहते हैं?
COMMENTS