पूर्व कांग्रेसी नेता का निजी विद्यालय बना प्रेम प्रसंगों का अड्डा, स्थानीय लोग परेशान तामीर हसन शीबू जौनपुर ।नगर के एक पूर्ब कांग्रेसी नेता ...
पूर्व कांग्रेसी नेता का निजी विद्यालय बना प्रेम प्रसंगों का अड्डा, स्थानीय लोग परेशान
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।नगर के एक पूर्ब कांग्रेसी नेता के निजी विद्यालय को लेकर इन दिनों आम चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों के मुताबिक, इस विद्यालय में शिक्षा के नाम पर कुछ और ही "पाठ" पढ़ाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अन्य स्टाफ खुलेआम प्रेम प्रसंगों में लिप्त हैं।बताया जा रहा है कि स्कूल के भीतर ही प्रेमी-प्रेमिकाओं के मिलने-जुलने का सिलसिला बेधड़क जारी है, जिससे आसपास के लोग बेहद परेशान हैं।
मोहल्लेवालों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में नैतिकता और अनुशासन का उल्लंघन हो रहा है, जो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित हो सकता है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस विद्यालय की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो विद्यालय पर अविलंब कार्रवाई की जाए। लोगों को आशंका है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में नाबालिग लड़के-लड़कियों के लापता होने जैसी घटनाएं आम हो सकती है
COMMENTS