कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग में दीप प्रज्वलन, शपथ ग्रहण एवं मातृदिवस का भावपूर्ण आयोजन तामीर हसन शीबू जौनपुर । कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग, जौनपुर ...
कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग में दीप प्रज्वलन, शपथ ग्रहण एवं मातृदिवस का भावपूर्ण आयोजन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग, जौनपुर में रविवार को एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा, करुणा और मातृत्व के मूल्यों का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के तहत GNM व ANM प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीप प्रज्वलन व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए नर्सिंग के पवित्र पेशे में अपने सफर की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. मधु शारदा ने छात्र-छात्राओं को सेवा, दया और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने नर्सिंग को न केवल एक पेशा, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा बताया।
संस्थान के संस्थापक डॉ. हरेंद्र देव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “नर्सिंग केवल एक कार्य नहीं, यह मानवता की पीड़ा को कम करने का एक मिशन है। एक नर्स का कार्य किसी की जान बचाना ही नहीं, बल्कि उसे संबल और आशा देना भी होता है।”
कार्यक्रम में मातृदिवस की भी विशेष प्रस्तुति रही, जहां विद्यार्थियों ने अपनी माताओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस भावुक दृश्य ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
इस पावन अवसर पर संयुक्त निदेशक श्रीमती सुमन सिंह, डॉ. रॉबिन सिंह, श्रीमती अपूर्वा सिंह, प्राचार्या सभ्यता दुबे सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि यह विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क में सेवा का संकल्प और मानवीय मूल्यों की भावना को सुदृढ़ करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।
COMMENTS