सनसनीखेज वारदात: रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल आए दिन अपराध का ग्...
सनसनीखेज वारदात: रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ा
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।जनपद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र का है, जहां रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी राम कृपाल यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव रेड चिल्ली रेस्टोरेंट के सामने एक गड्ढे में बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लाइनबाजार पुलिस व पुलिस अधिकारी शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक एक स्कूटी पर शव को ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
मृतक राम कृपाल यादव जिले के पूर्व युवा कल्याण अधिकारी थे और सेवा निवृत्त हो चुके थे। उनके परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और जिला प्रशासन व पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि जौनपुर में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे आम जनता में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं।
लाइनबाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
COMMENTS