चार साल से बिना नंबर दौड़ रही थार, ट्रैफिक नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां तामीर हसन शीबू जौनपुर । सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर ...
चार साल से बिना नंबर दौड़ रही थार, ट्रैफिक नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर चौराहे पर स्थित एमजे कार एसोसीरीज की दुकान पर प्रतिदिन खड़ी रहने वाली एक थार कार स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कार पिछले चार वर्षों से बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही है, लेकिन अब तक न तो इस पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही कोई चालान कटा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गाड़ी एमजे कार एसोसीरीज के अधिष्ठाता की है, जिन्हें शायद कानून का कोई डर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस जहां आम जनता की छोटी-छोटी गड़बड़ियों पर चालान काटने में देर नहीं करती, वहीं इस नियमविहीन कार का खुलेआम फर्राटा भरना हैरानी पैदा करता है।
अब देखने वाली बात यह है कि यातायात विभाग, जो सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करता है, इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।
COMMENTS