हज पर रवाना हुआ जौनपुर का पहला जत्था, भावुक माहौल में दी गई रुखसती रिपोर्ट अनवर हुसैन जौनपुर। सऊदी अरब के मक्का शहर में हज की अदायगी के लिए...
हज पर रवाना हुआ जौनपुर का पहला जत्था, भावुक माहौल में दी गई रुखसती
रिपोर्ट अनवर हुसैन
जौनपुर। सऊदी अरब के मक्का शहर में हज की अदायगी के लिए आजमीन-ए-हज के जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में जौनपुर से हज पर जाने वाले पहले जत्थे को आज लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से रवाना किया गया। शहर के उर्दू बाजार से एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम भी इस पहले जत्थे में शामिल रहे।
उनकी रुखसती के मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने "लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक" की सदाओं के साथ हाजियों को मुबारकबाद दी और मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ करने की अपील की।
इस अवसर पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने जानकारी दी कि जौनपुर से कुल 48 आजमीन-ए-हज अलग-अलग दिनों में दयार-ए-हरम के लिए रवाना होंगे।
भावुक माहौल में रुखसती के इस मौके पर मोहम्मद आसिम, सद्भावना क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, मोहम्मद रज़ा खान, विनीत गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, विजय अग्रवाल, हाजी राशिद, लोकेश जावा, ज़ाकिर वास्ती, नागेंद्र यादव, मोहम्मद शाद राजू सेठ, अब्दुल क़य्यूम, अय्यूब, सादिक, सेराज शिराजी, मेराज, साजिद निसार सहित अन्य लोग मौजूद रहे और आजमीन हज से गले मिलकर दुआएं लीं।
COMMENTS