आयुष्मान कार्ड धारक से मांगे जा रहे थे पैसे, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर सिद्धार्थ हॉस्पिटल ने लौटाई राशि तामीर हसन शीबू जौनपुर ।सिद्धार्थ ह...
आयुष्मान कार्ड धारक से मांगे जा रहे थे पैसे, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर सिद्धार्थ हॉस्पिटल ने लौटाई राशि
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।सिद्धार्थ हॉस्पिटल की लापरवाही और मनमानी एक बार फिर सामने आई है, जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने पहुंचे एक मरीज से अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज देने से इनकार करते हुए नगद धनराशि की मांग की गई। जबकि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था और अस्पताल स्वयं इस योजना में सूचीबद्ध (इंपैनल्ड) है।
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में जांच टीम भेजी और मामले की पड़ताल के निर्देश दिए। टीम के हस्तक्षेप और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अस्पताल प्रबंधन को झुकना पड़ा। न केवल मरीज को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई बल्कि उससे वसूली गई राशि भी वापस कराई गई।
यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त निजी अस्पतालों की मनमानी और योजनाओं की खुलेआम अवहेलना को उजागर करता है। जिलाधिकारी की तत्परता से जहां एक मरीज को न्याय मिला, वहीं निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है।
COMMENTS