एससीए के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित- जौनपुर धर्मापुर के नयंसन्ड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेन्स अकेडमी में दसवीं की परीक्षा अच्...
एससीए के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित-
जौनपुर धर्मापुर के नयंसन्ड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेन्स अकेडमी में दसवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से अर्जित करने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया. अंशिका ने बोर्ड परीक्षा में 94%,अजय यादव ने 87% तथा माज़ अंसारी ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया. बच्चों को सम्मानित करते हुए प्रबन्धक इंजी. सुबाष चंद्रपाल ने कहा कि ग्रामीण कस्बे के बच्चे भी आज शहरों के बच्चों को अच्छी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं . बेटियों की शिक्षा को लेकर सुप्रभात चिल्ड्रेन्स अकेडमी में अतिरिक्त प्रयास भी किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान रोहित पाल, साइमन क्रिस्टोफर, तथा विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
COMMENTS