आरोपियों के गृह जनपद सहित पांच शहरों में पुलिस टीम पहुंचकर दो इनामी बदमाशों की कर रही है तलाश मुठभेड़ में मारे गए बदमाश संतोष के मोबाइल से ...
आरोपियों के गृह जनपद सहित पांच शहरों में पुलिस टीम पहुंचकर दो इनामी बदमाशों की कर रही है तलाश
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश संतोष के मोबाइल से मिले अहम सुराग
मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है पुलिस
खेतासराय (जौनपुर) । कौशांबी जिले में बीते शुक्रवार की रात चार करोड़ का कॉपर वायर लूटने के बाद ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो इनामी बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम बिहार प्रांत रवाना हो चुकी है। यही नहीं, आरोपियों के गृह जनपद सहित पांच शहरों में भी पुलिस टीम पहुंचकर उनकी तलाश कर रही है। जबकि फरार आरोपियों के एक साथी को पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ में ही ढेर कर दिया था।
कोखराज के ककोढ़ा गांव के बाहर झाड़ियों में शुक्रवार की रात अजमेर के नसीराबाद निवासी सावर मल का रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो पता चला कि सावर मल के ट्रेलर वाहन में लदे रेलवे के चार करोड़ कीमत के कॉपर वायर को लूटने के लिए कार सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।
मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात पुलिस टीम ने जौनपुर खेतासराय अंतर्गत पोरई कला निवासी संतोष राजभर उर्फ राजू ककोढ़ा के समीप से पकड़ लिया। हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल बरामदगी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर किया था। जवाबी कार्रवाई में संतोष मारा गया। मौत के पहले उसने घटना को अंजाम देने में अपने गांव के साथी कार्तिक व आजमगढ़ जनपद के बरदहा अंतर्गत राजागंज कुंभ निवासी रंजीत का नाम बताया था। दोनों आरोपियों के फरार होने के चलते आईजी ने उन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश ने दोनों आरोपियों की धर-पकड़ के लिए सीओ सिराथू, थानाध्यक्ष कोखराज, कड़ाधाम, करारी सहित कई टीमें गठित की हैं। फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने जब उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी चाही तो स्विच ऑफ मिला। हालांकि मुठभेड़ में मारे गई बदमाश संतोष के मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसे लेकर पुलिस की टीमें बिहार प्रांत से लेकर जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, कानपुर व वाराणसी के लिए रविवार की शाम रवाना हो गईं। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
----इनसेट-----
मारे गए बदमाश का इंडोनेशिया से जुड़े तार, खोज रही पुलिस
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश संतोष के मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ। उसमें इंडोनेशिया के सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया है। वाईफाई के जरिये वह अपने साथियों से वीओआईपी कॉलिंग से संपर्क करता था। इंडोनेशिया मुस्लिम देश है, सो पुलिस को इस बात की आशंका है कि उसके तार विदेशियों से भी जुड़े हो सकते हैं। उसके मोबाइल की सीडीआर पुलिस खंगाल रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन महकमे में चर्चा है कि मोबाइल की कॉल डिटेल व फरार बदमाशों के पकड़े जाने के बाद कई अन्य घटनाओं के भी खुलासे हो सकते हैं।
COMMENTS