थाना अध्यक्ष की ढीली पकड़ से हुआ ट्रिपल मर्डर, एसपी डॉ. कौस्तुभ की कड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप जफराबाद थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित तामी...
थाना अध्यक्ष की ढीली पकड़ से हुआ ट्रिपल मर्डर, एसपी डॉ. कौस्तुभ की कड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप जफराबाद थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की घटना ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद जफराबाद थाने की कमान संभाल रहे थाना अध्यक्ष पर आखिरकार गाज गिर गई। लंबे समय से शिकायतों के घेरे में चल रहे थानाध्यक्ष की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी समेत बीट प्रभारी और हल्का प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो जफराबाद थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची थीं। थाने में पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती थी और अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफलता देखने को मिल रही थी। बावजूद इसके, थानाध्यक्ष पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी, माना जा रहा है कि उसे कुछ रसूखदारों का संरक्षण प्राप्त था। लेकिन ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद जब जनाक्रोश भड़क उठा और पुलिस की भूमिका पर ऊंगलियां उठने लगीं, तब जाकर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सख्ती दिखाई और किसी भी प्रकार के दबाव को दरकिनार करते हुए तीनों जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
एसपी की यह कार्रवाई न केवल पुलिस विभाग में जवाबदेही की मिसाल बनी है, बल्कि जनता में यह संदेश भी गया है कि अब लापरवाह और मनमानी करने वाले अधिकारियों की जगह सेवा भाव और जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस बीच, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। जिलेभर में आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की निष्पक्ष और कड़ी कार्यवाही की सर्वत्र सराहना हो रही है। जौनपुर की जनता को उम्मीद है कि इस मामले के दोषियों को जल्द न्याय की राह पर लाया जाएगा और भविष्य में अपराध पर नियंत्रण के लिए इसी तरह सख्त कार्रवाई होती रहेगी।
COMMENTS