कोर्ट के स्टे और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना पचहटिया गांव में दबंगों ने गरीब की करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, प्रशासन मौन तामीर हसन श...
कोर्ट के स्टे और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना पचहटिया गांव में दबंगों ने गरीब की करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, प्रशासन मौन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पचहटिया गांव में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है। सिविल कोर्ट के स्टे ऑर्डर और पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद दबंग भूमाफियाओं ने एक गरीब की बहुमूल्य जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की जानकारी में सब कुछ होते हुए भी कार्रवाई नदारद है।
मामला न्यायालय में विचाराधीन, फिर भी कब्जा:
पीड़ित सुनील चौहान की करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की भूमि, पाठक पेट्रोल पंप के पीछे स्थित है। वर्ष 2022 से इस भूमि पर न्यायालय में मामला लंबित है और उस पर स्थगन आदेश (Stay Order) भी प्रभावी है।
दबंगों ने तोड़ा कानून का डर:
स्टे आदेश के बावजूद विपक्षी पक्ष द्वारा न सिर्फ जमीन पर कब्जा किया गया, बल्कि वहां पर पक्का निर्माण कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
एसपी के आदेश भी रहे बेअसर:
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने तीन बार थानाध्यक्ष और दो बार पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। एक बार एसपी के निर्देश पर निर्माण रुकवाया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दबंगों ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस चौकी पर मिलीभगत का आरोप:
सुनील चौहान ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें शीतला धाम पुलिस चौकी पर लापरवाही और दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।
लिखित शिकायतें, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं:
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने 3, 5 और 10 मई 2025 को थाना लाइन बाजार में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
अब सबसे बड़ा सवाल:
जब न्यायालय का आदेश और जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही हो, तो फिर आम नागरिक अपनी जमीन, हक़ और न्याय के लिए किससे उम्मीद करे?
COMMENTS