कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा बनी सत्ता पर भड़ास निकालने का मंच तामीर हसन शीबू जौनपुर । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हिंदी भवन में आ...
कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा बनी सत्ता पर भड़ास निकालने का मंच
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हिंदी भवन में आयोजित संविधान बचाओ संकल्प सभा महज एक राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का मंच बनकर रह गई। सभा के नाम पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने के गंभीर आरोप लगाए, लेकिन कोई ठोस सुझाव या समाधान प्रस्तुत नहीं किया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मणीन्द्र मिश्रा ने भाजपा पर "संघ का विधान" थोपने का आरोप तो लगाया, लेकिन इसे साबित करने के लिए कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं किया। ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के दुरुपयोग की बातें भी कहीं गईं, पर सब कुछ भाषण तक सीमित रहा।
सभा में वक्ताओं ने दावा किया कि मोदी सरकार युवाओं और किसानों का शोषण कर रही है, लोकतांत्रिक संस्थाओं को पूंजीपतियों को सौंप रही है और यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हालांकि, इन आरोपों को लेकर मंच से कोई स्पष्ट दस्तावेज या आंकड़ा साझा नहीं किया गया।
बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया गया, लेकिन सभा का माहौल पूरी तरह से एकतरफा आरोपों से भरा रहा, जो आम जनता के मुद्दों से अधिक राजनीतिक कटाक्षों तक सीमित दिखा।
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, परंतु यह श्रद्धांजलि भी राजनैतिक रंग से अछूती नहीं रही।कार्यक्रम में मुद्दों पर कम, और विरोध पर अधिक ज़ोर दिया गया। जनता के असली सवालों पर ध्यान देने की बजाय यह सभा विरोध के लिए विरोध करने जैसा प्रतीत हुई।
COMMENTS