पशु तस्करों का पुलिस पर कातिलाना हमला, महिला चौकी इंचार्ज समेत चार जवान घायल तामीर हसन शीबू जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराऊगंज ...
पशु तस्करों का पुलिस पर कातिलाना हमला, महिला चौकी इंचार्ज समेत चार जवान घायल
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराऊगंज पुलिस चौकी के पास बुधवार देर रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। करीब रात 12 बजे अज्ञात पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को जानबूझकर टक्कर मार दी, जिसमें महिला चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल प्रतिमा सिंह को तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी हाथ, पैर व सिर में चोटें आई हैं और उनका उपचार चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे पशु तस्करी से जुड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पिकअप वाहन की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी, पीआरओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल अधिकारियों का हालचाल लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट फॉर्म में भी तैयार कर सकता हूँ।
COMMENTS