जलालपुर पुलिस पर फर्जी चालान का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से उठे सवाल तामीर हसन शीबू जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिन...
जलालपुर पुलिस पर फर्जी चालान का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से उठे सवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिनों गंभीर आरोपों के घेरे में है। एक ही परिवार के पिता और दो बेटियों पर कथित रूप से फर्जी चालान और एकपक्षीय कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर झगड़े से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी किरकिरी हो रही है।
पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है, जहां विजय प्रताप के घर के सामने चारा मशीन के पास पड़ोसियों ने जानबूझकर गंदगी फेंक दी। जब विजय प्रताप और उनकी बेटियों ने उस जगह की सफाई शुरू की तो विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में पुलिस ने विपक्षी पक्ष से मिलीभगत कर ली और घटनास्थल पर हुई झड़प को थाने के सामने दिखाते हुए एक मनगढ़ंत कहानी तैयार कर ली। इसके आधार पर विजय प्रताप और उनकी दोनों बेटियों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। इतना ही नहीं, उन पर मारपीट का भी एकपक्षीय मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस कार्रवाई से आहत परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है और संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सार्वजनिक कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित की बेटी फावड़े से कूड़ा साफ कर रही है और विपक्षी महिला बार-बार सफाई का विरोध करते हुए वही कूड़ा दोबारा फैला रही है। यह वीडियो घटना के असल स्वरूप को सामने लाता है और पीड़ित पक्ष के दावे को मजबूत करता है।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लग रहा है। अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारियों द्वारा इस प्रकरण में क्या कार्रवाई की जाती है और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।
COMMENTS