रिहायशी इलाके से सटे खेत में लगी भीषण आग, स्कूल तक पहुंचीं लपटें, मचा हड़कंप तामीर हसन शीबू जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहाँ गां...
रिहायशी इलाके से सटे खेत में लगी भीषण आग, स्कूल तक पहुंचीं लपटें, मचा हड़कंप
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहाँ गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी घरों से घिरे एक खेत में पराली जलाने के दौरान भीषण आग भड़क उठी। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें पास स्थित विद्यालय तक पहुंच गईं। इससे स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत फैल गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और सूखी घास के कारण लपटें तेजी से फैलती गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। जन-धन की हानि टलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही प्रशासन से मांग की है कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि रिहायशी इलाकों के आसपास लापरवाही से की गई पराली जलाने की घटनाएं कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं। प्रशासनिक सतर्कता और जागरूकता ही ऐसी दुर्घटनाओं को रोक सकती है।
COMMENTS