मोहिऊदीनपुर गांव के पंचायत भवन में हुई चोरी जौनपुर धर्मापुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पंचायत भवन को बीती रात में चोरों...
मोहिऊदीनपुर गांव के पंचायत भवन में हुई चोरी
जौनपुर धर्मापुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पंचायत भवन को बीती रात में चोरों ने निशाना बनाया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल किया।
बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहिऊदीनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय कैंपस में पंचायत भवन बना हुआ है। गुरुवार को सुबह सात बजे जब विद्यालय के शिक्षक पहुचे तो देखा पंचायत भवन के कमरे का ताला तोड़कर चोरी हुई है। प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत मधुकर ने ग्राम प्रधान अनिल यादव फौजी को सूचना दिया। ग्राम प्रधान ने मौके पर आकर डायल 112 और थाने पर सूचना दिया। चोरी की सूचना पर मौके पर डायल 112 की पुलिस और थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार फोर्स के साथ पहुच गए। पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल किया। पंचायत भवन में लगे सोलर इन्वर्टर की दो बैटरी, छत पर लगे दो पंखे, 1 राउंडिंग चेयर, 12 फाइबर की कुर्सी को चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। ग्राम प्रधान अनिल यादव फौजी ने पंचायत भवन में हुई चोरी की तहरीर भी पुलिस को दे दिया है।
COMMENTS