डीएम के आदेश का खेतासराय में दिखा असर 5 मिनट रहा ब्लैकआउट युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए एयर अटैक और बमबारी का मॉकड्रिल जौनपुर ख...
डीएम के आदेश का खेतासराय में दिखा असर 5 मिनट रहा ब्लैकआउट
युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए एयर अटैक और बमबारी का मॉकड्रिल
जौनपुर खेतासराय युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। रात 8 बजे से 5 मिनट तक नगर में ब्लैकआउट रहा। इस दौरान सड़क की लाइटें, साइनेज, बिल्डिंग और फैक्टरियों की बाहरी लाइटें बंद रहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कीं।
जिले के पुलिस लाइन और खेतासराय के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में आयोजित मॉकड्रिल में नागरिकों को एयर अटैक और बमबारी से बचने का प्रशिक्षण दिया गया। सिविल डिफेंस टीम ने घायलों को घटनास्थल से मेडिकल पोस्ट तक पहुंचाने का अभ्यास किया। सायरन बजते ही टीम के सदस्यों ने जमीन पर लेटकर अपने कान बंद कर लिए।
*पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से किया अभ्यास*
जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह मॉकड्रिल की गई। जिले की तैयारियां पूरी हैं। इस अभ्यास में जिला स्तर के सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के अनुसार, फायर विभाग, मेडिकल विभाग, एनसीसी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभ्यास में हिस्सा लिया। सभी विभागों के बेहतर समन्वय से 30 मिनट का अभ्यास 5 मिनट में पूरा हुआ।
मॉकड्रिल के अंत में भूतपूर्व सैनिकों और पुलिस प्रशासन ने देशभक्ति के नारे लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जौनपुर में स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
COMMENTS