राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) का द्वितीय स्थापना दिवस 27 मई को, पत्रकार एकता का प्रतीक बनेगा आयोजन जौनपुर ।पत्रकारों के हितों की स...
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) का द्वितीय स्थापना दिवस 27 मई को, पत्रकार एकता का प्रतीक बनेगा आयोजन
जौनपुर।पत्रकारों के हितों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत संस्था "राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.)" का द्वितीय स्थापना दिवस इस वर्ष भी गरिमा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 27 मई 2025 को शाम 4 बजे जनपद जौनपुर के मण्डल कार्यालय, जलालपुर (थाना गद्दी रोड, रेलवे क्रॉसिंग के पास) पर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिले भर के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों के बीच एकजुटता, सुरक्षा, संवाद व सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष तामीर हसन 'शीबू' ने सभी पत्रकार साथियों से समय का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है, और इसकी मजबूती हम सबकी सहभागिता से ही संभव है।
यह आयोजन न केवल परिषद की उपलब्धियों को साझा करने का मंच होगा, बल्कि आने वाले समय में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान पर भी गंभीर मंथन किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल: मण्डल कार्यालय, जलालपुर, थाना गद्दी रोड, रेलवे क्रॉसिंग के पास
समय: शाम 4 बजे
तिथि: 27 मई 2025
आप सभी से निवेदन है कि समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं व पत्रकार एकता का परिचय दें।
COMMENTS