स्वास्थ्य शिविर में 117 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज, दी गई दवाएं। अनवर हुसैन जौनपुर। जफराबाद कस्बा में नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे र...
स्वास्थ्य शिविर में 117 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज, दी गई दवाएं।
अनवर हुसैन
जौनपुर।
जफराबाद कस्बा में नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहिला के द्वारा लगवाए गए स्वास्थ्य शिविर में आये हुए 117 मरीजों का निशुल्क इलाज और दवाएं वितरित की गई।
बता दें कि नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहिला पत्नी डॉ सरफराज खान के द्वारा सोमवार को कस्बा स्थित आवास पर स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अभिषेक रावत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ फैसल नसीम, डॉ अदनान द्वारा विभिन्न वार्डो से आये हुए मरीजों के खून की जांच, सुगर की जांच, बीपी और चर्म रोग, जोड़ो में दर्द आदि रोगों का जाँच कर निशुल्क दवा दिया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में कुल 117 मरीजों का निशुल्क इलाज कर उन्हें दवा दी गई। वही कई बुजुर्ग महिलाओं को टॉनिक और आयरन की गोलियां भी दी गई। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ही स्थानीय लोगों के सुविधा को देखते हुए लगवाया गया। जिससे वह बिना शहर जाए ही कस्बे में ही आकर अपना उपचार करवा सके।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान, डॉ अभिषेक रावत, डॉ फैसल नसीम, डॉ अदनान, डॉ तंजीला रहमान, ओवैश खान, जमाल हाशमी आदि मौजूद रहे।
COMMENTS